रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी मंगलवार को गुलदार प्रभावित गांव कांडा पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। साथ ही ग्रामीणों से भी वार्ता की। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की परेशानी को देखते हुए वन मंत्री से गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की। विधायक ने वन विभाग के कार्मिकों को ग्रामीणों की सुरक्षा के प्रति सर्तक रहने को कहा। कांडा पहुंचे विधायक भरत सिंह चौधरी के सम्मुख महिलाओं ने कहा कि गुलदार को जल्द शूट करने की इजाजत दिलाई जाए। घटना को चार दिन बीत गए हैं किंतु अब भी लोग दहशत के साये में जी रहे हैं।
वन विभाग को गुलदार शूट करने की परमिश्न नहीं दी जा रही है। महिलाओं ने कहा कि जो वन कर्मी तैनात हैं उनके पास भी पर्याप्त हथियार नहीं दिए गए हैं। महज लाठी के भरोसे ही वे तैनात है। ऐसे में ग्रामीणों के साथ ही वन कर्मियों को भी खतरा है। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के हित में कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने दूरभाष पर वन मंत्री से वार्ता की और कहा कि गुलदार को आदमखोर घोषित किया जाए। विधायक ने कहा कि गुलदार से लोगों को पूरी सुरक्षा दिलाई जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के सम्मुख रतनगढ़-भणगा-कुनियाली तक सड़क को जोड़ने की मांग की। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, मेहरवान सिंह, निर्वतमान क्षेपंस भूपेंद्र भंडारी आदि मौजूद थे।
पीड़ित परिवार से मिलने कांडा गांव पहुंचे विधायक
