पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी में छह सूत्रीय मांगों को लेकर को जिला पंचायत सदस्यों का धरना रविवार को छुटटी के दिन भी जारी रहा। रविवार को जिला पंचायत सदस्यों ने दो घंटे का मौनव्रत रखकर विरोध किया। जिला पंचायत की कार्यप्रणाली से खफा सदस्य बीते बुधवार से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। जिला पंचायत कार्यालय के बाहर सदस्यों ने पंचायत प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की और मांगों की अनदेखी का आरोप जड़ा। धरने पर बैठे जिला पंचायत के ये सदस्य बीते वित्तीय वर्ष के केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए बजट का शासनादेश और बजट को किन जिला पंचायत क्षेत्रों में दिया गया उसकी जानकारी देने सहित अभियंता और कार्याधिकारी के पद पर नियमित अफसरों को तैनाती की मांग कर रहे हैं। पंचायत सदस्यों ने कहा है कि पटलों पर वरिष्ठ कार्मिकों की तैनाती की जानी चाहिए। पंचायत सदस्यों ने कहा है कि यदि मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठता तो सदस्य उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। धरना देने वालों में जिला पंचायत की सीट जंगदेई के सदस्य वीरेंद्र रावत, ल्वाली सीट के सदस्य कुलदीप सिंह, कुल्हाड़ सीट से सदस्य कुलभूषण, अंदोली सीट के सदस्य अजीत सिंह और थैर सीट के सदस्य गौरव रावत शामिल रहे।