पौड़ी में हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने विधायक और पूर्व पालिकाध्यक्ष पर लगाए आरोप

पौड़ी(आरएनएस)।  पौड़ी पालिकाध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में उतरी भाजपा की प्रत्याशी सुषमा रावत ने हार के बाद विधायक पौड़ी और पूर्व पालिकाध्यक्ष पौड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुषमा रावत ने आरोप लगाया है कि दोनों ही पदाधिकारियों ने पार्टी के लिए निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस के लिए काम किया है। जिसके कारण निकाय चुनाव में उनकी हार हुई है। पौड़ी पालिकाध्यक्ष सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने जीत हासिल की है। पौड़ी सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी सुषमा रावत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है। जिसमें सुषमा ने पौड़ी विधायक पर पार्टी के लिए काम नहीं किए जाने सहित अन्य आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पूर्व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने भी चुनावों में पार्टी के लिए काम नहीं किया। आरोप लगाया कि विधायक ने निर्दलीय प्रत्याशी के लिए तो पूर्व पालिकाध्यक्ष बेनाम ने कांग्रेस के लिए काम किया। दोनों ही पदाधिकारियों के पार्टी के लिए काम नहीं किए जाने की वजह से ही पार्टी को पौड़ी में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में वह अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भी देंगी।
वहीं विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी और पूर्व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने सुषमा रावत के सभी आरोपों को निराधार बताया है। विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कहा है कि उन्होंने चुनावों के दौरान कोई गोपनीय बैठकें नहीं की, चुनावों में मैंने और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग से काम किया है। पार्टी प्रत्याशी सुषमा रावत ने हो सकता है कि आवेश में आकर कोई बात कही हो। चुनाव के बाद आए जनादेश को सभी को स्वीकार करना चाहिए। यदि कोई आरोप लगाए जाते हैं तो उसका प्रमाण भी होना चाहिए। निकाय चुनावों में जो भी निर्दलीय मैदान में उतरे वह भी पार्टी के ही कार्यकर्ता थे, लेकिन उन्हें मनाया नहीं गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने भी आरोपों को निराधार बताया। कहा कि बैठकों से लेकर जनसभाओं में वह पूरी तरह से सक्रिय रहे हैं।