पौड़ी(आरएनएस)। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिला योजना में धीमी प्रगति पर डीएम ने लोनिवि लैंसडौन, वैकल्पिक ऊर्जा, कृषि, उद्यान विभाग के अफसरों के जनवरी महीने के वेतन आहरण पर रोक लगाने, सेवायोजन विभाग के अफसर द्वारा बैठक में नहीं आने और जिला योजना में कम प्रगति पर उनके भी जनवरी महीने के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने 10 दिन के भीतर अफसरों को प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अवमुक्त धनराशि का अभी तक 65 फीसदी खर्च हो पाया है। डीएम ने सीडीओ को विभागों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन विभागों की जिला योजना में वित्तीय प्रगति 50 फीसदी से कम है वे 27 जनवरी तक वित्तीय प्रगति को 75 फीसदी से अधिक लाए। बीस सूत्री कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग व पीएमजीएसवाई की धीमी प्रगति पर डीएम ने दोनों विभागों के अफसरों को वित्तीय प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ गिरीश गुणवंत, डीडीओ मनविंदर कौर, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, एसीएमओ डॉ. पारूल गोयल आदि शामिल थे।