पौड़ी(आरएनएस)। निकाय चुनावों को लेकर शनिवार को होनी वाली मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई है। पौड़ी नगर पालिका के लिए कुल 8976 मतों के साथ ही 62 पोस्टलों की गणना की जानी है। मतणगना के लिए कुल 11 टेबल लगाई गई हैं। इसमें एक टेबल पर पोस्टल की गिनती की जाएगी। दो वार्डों के लिए एक टेबिल पर मतों की गणना होगी। पौड़ी नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें भाजपा से सुषमा रावत, कांग्रेस से यशोदा नेगी के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी, बीरा भंडारी, प्रियंका थपलियाल और कुसुम चमोली मैदान में है। इसके साथ ही 11 वार्डों के लिए 47 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा आरक्षित में भी कार्मिकों की तैनाती की गई है। पौड़ी नगर पालिका के आरओ एवं एसडीएम सदर दीपक रामचंद्र शेट ने बताया कि हर टेबिल पर एक प्रेक्षक के साथ ही चार कार्मिकों की तैनाती की गई है। निकाय चुनाव की मतगणना दो राउंडों में पूरी कर ली जाएगी। पहले राउंड में वार्डों के सभाषदों के लिए डाले गए मतों की गणना होगी, जबकि दूसरे राउंड में अध्यक्ष के लिए डाले गए मतों की गणना भी शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए करीब 70 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है इसमें रिजर्व के कार्मिक भी शामिल है। इधर, एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जिले के सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर दिए गए हैं। इस दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि आवाजाही को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो।