देहरादून(आरएनएस)। दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले में तीन दिन की जांच बैठाई है। बता दें कि मंगलवार को पत्रकार कार्यक्रम स्थल पर थे तब मुख्यमंत्री के सामने ही एक दरोगा ने शर्मनाक हरकत करते हुए कार्यक्रम की कवरेज के लिए गए पत्रकार को अपराधियों की तरह धक्के मारकर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया। मामला यहीं शांत नहीं हुआ दरोगा ने धमकी तक दे डाली की ज्यादा बोलेगा तो ठोक दूंगा। जिसके बाद वहां खूब हंगामा हुआ। बुधवार को एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर किया था। जिसके बाद डीजीपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।