पत्नी से मारपीट में पति गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)। पत्नी के साथ गाली-गलौच और मारपीट के मामले में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल विकासनगर राजेश शाह ने बताया कि शुक्रवार रात को फिरदोस निवासी आसनबाग कब्रिस्तान के पास हरबर्टपुर ने सूचना दी कि उसका पति मारपीट और गाली-गलौच कर रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर विनय मित्तल मय फोर्स मौके पर पहुंचे। आरोपी पति सनोव्वर पुत्र नूरहसन निवासी आसनबाग कब्रिस्तान के पास हरबर्टपुर पीड़िता के साथ गाली गलौच और मारपीट कर रहा था। पुलिस ने सनोव्वर को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी वह पत्नी के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता रहा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।