पत्नी पर कथित प्रेमी के साथ मिलकर बेटे का खतना करने का आरोप

रुद्रपुर। पत्नी पर अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर बेटे का खतना करने का आरोप है। मामले में पीड़ित पिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बलरामपुर यूपी हाल नगर निवासी एक युवक ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि दस साल पूर्व उसने दूसरी समुदाय की युवती से प्रेम विवाह किया था। परिवार वालों के नहीं मामने पर वे लुधियाना पंजाब चले गए। इसके बाद उनका एक बेटा हुआ, जोकि वर्तमान में 8 साल का है। करीब चार साल पूर्व अच्छे भविष्य की तलाश में रोजी-रोटी के लिए रुद्रपुर आए थे। यहां प्रीत विहार निवासी एक युवक ने उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसा लिया। दो माह पूर्व पत्नी ने उसे उसका धर्म अपनाने के लिए कहा। इसका विरोध करने पर एक माह पहले पत्नी बेटे को लेकर प्रेमी के घर चली गई। आरोप है कि पत्नी और उसके कथित प्रेमी ने उनके बेटे का खतना भी करा दिया है। आरोप है कि उनको एक सप्ताह के अंदर रुद्रपुर से नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले की शिकायत लेकर वह रम्पुरा चौकी पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाल मनोज रातूड़ी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।