पत्नी का ऑपरेशन कराने अस्पताल जा रहे दंपति के साथ मारपीट

देहरादून(आरएनएस)। पत्नी का ऑपरेशन कराने अस्पताल जा रहे दंपति के साथ सहारनपुर रोड स्थित चक्की टोला चौक, श्रीराम मंदिर के पास गुरुवार को मारपीट की गई। आरोप है कि बीमार महिला के साथ अश्लीलता की गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि एक व्यक्ति गुरुवार को कार से पत्नी ऑपरेशन कराने मसूरी रोड स्थित अस्पताल जा रहे थे। उनके अनुसार चक्की टोला में 10-15 अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी रोक ली। आरोप है कि हमला किया और गाड़ी की चाबी और दंपति के मोबाइल फोन छीन लिए। जब दंपति ने विरोध किया तो हमलावरों ने महिला के साथ बदतमीजी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
आरोप लगाया कि हमलावर नशे में थे। इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि सभी आरोपी नशे की हालत में थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।