देहरादून। आपसी झगड़े में पति ने पत्नी के सिर पर फ्राईपेन दे मारा। फ्राईपेन लगने से महिला का सिर का काफी बड़ा हिस्सा फट गया। उपचार कराया तो महिला के सिर में 27 टांके लगे। हमले को लेकर बेटे ने अपने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जोगीवाला चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि कैलाश सिंह रावत निवासी शिवनारायण विहार, मोहकमपुर हाल में आईआरडीई में कंट्रेक्ट के जरिए काम करते हैं। उनका अक्सर अपनी पत्नी बीना देवी से विवाद होता है। बीते रविवार शाम को इनके दोनों बेटे घूमने चले गए। इस दौरान दंपति के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि इस दौरान कैलाश सिंह रावत ने फ्राईपेन उठाया और पत्नी के सिर पर दे मारा। इसके बाद भी मारपीट करते रहे। महिला के चिल्लाने पर इनके मकान मालिक और आसपास के लोग आए। तब महिला को बचाया गया। बेटे पहुंचे तो मां को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। वहां उनके सिर में टांके लगे। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मामले में आरोपी करन सिंह ने अपने पिता कैलाश सिंह रावत के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।