विवाहिता को महिला से चेटिंग का विरोध करना पड़ा भारी

हरिद्वार(आरएनएस)। गैर महिला से मोबाइल फोन पर चेटिंग का विरोध करने पर पति के साथ मिलकर ससुराल वालों ने महिला की पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर सुनवाई पर महिला हेल्पलाइन की रिपोर्ट के बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर के कंवर विला संत मोटर के पीछे रहने वाली साक्षी की शादी पिछले साल दिसंबर में अंकुर बांगा निवासी आर्य मोहल्ला अपोजिट अम्बिका मंदिर, अम्बाला के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष उन्हें दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं था। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति अंकुर, सास सुनीता बांगा, ससुर चंद्रमोहन, देवर दीपक बांगा ने दहेज उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था।