पथरी के किसानों को जंगली हाथियों से नहीं मिल रही राहत

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के पंजनहेडी, किशनपुर, बहादुरपुर जट आदि में हाथियों ने किसानों की गन्ने और धान की फसलों को तहस-नहस कर दिया। गंगा पार जंगलों से हाथियों का झुंड खेतों में आकर गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। किसानों ने वनप्रभाग से हाथियों को रोकने के ठोस उपाय करने की मांग की है। पिछले कई दोनों से हाथियों का झुंड जंगलों से गंगा पार कर मिस्सरपुर, किशनपुर, पंजनहेड़ी, ज्यापोता व अजीतपुर, बिशनपुर, कुंडी, रानीमाजरा, चांदपुर, कटारपुर, फेरुपुर, शाहपुर स्थित खेतो का रुख कर फसलों को नुकसान पहुचा रहे हैं। किसान प्रतिदिन वनप्रभाग को फसलों के नुकसान के बारे में बता रहे हैं। किसान वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग भी कर चुके हैं। इससे की ग्रामीण गन्ने व धान की फसलों का नुकसान से बचाया जा सके और किसी प्रकार की जान माल की हानि से बचा जा सके।