पटाखा जलाने को लेकर पड़ोसियों ने की मारपीट

रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में शुक्रवार रात पटाखा जलाने को लेकर पड़ोसियों ने एक युवक के साथ मारपीट की। आरोप है कि घर में घुसकर भी मारपीट की। साथ ही परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 2 निवासी सुधीर कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 अक्तूबर को दीवाली के दिन रात दस बजे उनके बच्चे घर के गेट के सामने रोड पर पटाखे जला रहे थे। इस दौरान उनका पड़ोसी भोला रस्तोगी और विपिन रस्तोगी बच्चों को पटाखा जलाने से मना कर गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों ने अपने साथी सुशील रस्तोगी और विक्की रस्तोगी के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडे और सरिया से हमला कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए उनके भाई विनोद से भी मारपीट की गई। आरोप है कि इसके बाद सभी उनके घर के अंदर घुस गए। इस दौरान उनकी भाभी के साथ भी मारपीट की गई। हमले में उनके और भाई के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।