विकासनगर(आरएनएस)। पासपोर्ट भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने डेढ़ लाख से अधिक ठग लिए। कोर्ट के आदेश के बाद सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र में बरोटीवाला निवासी नवीन गुरुंग पुत्र मोहन सिंह गुरुंग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन किया था। इसके बाद उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। बात करने वाले ने कहा, कि आपका पासपोर्ट स्पीड पोस्ट से भेजना है। इसके बाद कहा कि जो लिंक भेज रहे हैं उस पर पांच रुपये भेजो। पांच रुपये भेजने के बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे एटीएम के अंतिम चार नंबर मांगे, जो उन्होंने गलती से दे दिए। इसके बाद उनके खाते से एक ही दिन में अलग-अलग समय पर एक लाख 66 हजार रुपये निकाल लिए गए। उधर, शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।