रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। ऊखीमठ स्थित पर्यटन गांव सारी में 15 दिवसीय टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। उत्तराखंड पर्यटन प्रायोजित टूर मैनेजर प्रशिक्षण में पर्यटन से जुड़े विभिन्न जानकारियां दी गई। ऊखीमठ ब्लॉक के पर्यटन गांव सारी में शनिवार को पंद्रह दिवसीय टूर मैनेजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ। हेवेन हिल्स कॉटेज में किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंच केदार होटल एवं होम स्टे एसोसिएशन ऊखीमठ अध्यक्ष डा. कैलाश पुष्पवान ने प्रतिभागियों को पर्यटन क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों और संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। उत्तराखंड पर्यटन के अलावा निदेशक पूनम चंद ने ऑनलाइन के जरिए कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। पंच केदार होटल एवं होम स्टे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र रावत ने भी स्थानीय पर्यटन विकास पर अपनी बात रखी। प्रशिक्षण टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल द्वारा इसके प्रशिक्षण भागीदार विद्या सोसायटी के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का संचालन नरेश रावत द्वारा किया जा रहा है, जो पर्यटन व आतिथ्य क्षेत्र में व्यापक अनुभव रखते हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को पेशेवर टूर मैनेजर के रूप में तैयार कर उन्हें रोजगार एवं उद्यमिता के नए अवसर प्रदान करना है। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।