देहरादून(आरएनएस)। नगर निगम के निवर्तमान पार्षद गुरुवार को डीएम सविन बसंल से मिले। उन्होंने वार्डों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट समेत अन्य समस्याएं डीएम के समक्ष रखी। डीएम से जल्द ही समस्याओं के समाधान की मांग की है। निवर्तमान पार्षदों ने बताया कि वार्डों में कुछ महीनों से स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। इसकी शिकायत कई बार नगर निगम से की जा चुकी है। अधिकारी या तो फोन नहीं उठाते हैं या फोन बंद रखते हैं। लाइटें खराब होने से लोगों का गुस्सा सरकार और नगर निगम के प्रति बढ़ रहा है। विकास के काम भी अटके हुए हैं, अभी तक अधिकारी बारिश का बहाना बना रहे थे, लेकिन अब बारिश थमने के बाद भी काम शुरू नहीं हो रहे हैं। घर-घर से कूड़ा कलक्शन भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। छोटी गलियों में ई रिक्शा और छोटी गाड़ियों का प्रस्ताव फाइलों से बाहर नहीं निकल पाया। वार्डों में सड़क और नालियों की भी सफाई नहीं हो रही है। उन्होंने डीएम से शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इस मौके पर निवर्तमान पार्षद भूपेंद्र कठैत, दर्शनलाल बिंजोला, आलोक कुमार, संजय नौटियाल, सतेंद्र नाथ, चुन्नीलाल, महिपाल धीमान, कमली भट्ट आदि मौजूद रहे।