अल्मोड़ा। नवनिर्वाचित पार्षद अमित साह मोनू के नेतृत्व में पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान से मुलाकात कर नगर क्षेत्र की जल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। इस दौरान शिष्टमंडल ने एक औपचारिक पत्र भी अधिशासी अभियंता को सौंपा, जिसमें नगर के विभिन्न हिस्सों में अनियमित रूप से डाली गई पेयजल पाइपलाइनों को तुरंत शिफ्ट करने की मांग की गई। इन पाइपलाइनों के कारण राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। अमित साह मोनू ने अधिशासी अभियंता को जानकारी दी कि कई स्थानों पर जल संस्थान के चैंबर खुले हुए हैं, जो गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। उन्होंने इन चैंबरों को तत्काल बंद कराने की मांग की। साथ ही, नगर के विभिन्न हिस्सों में पेयजल पाइपलाइनों में हो रहे लीकेज की समस्याओं को भी उजागर किया गया। अधिशासी अभियंता ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही सहायक अभियंता को दूरभाष पर निर्देश देकर संबंधित समस्याओं के समाधान के आदेश दिए। यहाँ शिष्टमंडल में नंदा देवी वार्ड के सभासद अर्जुन सिंह बिष्ट, लक्ष्मेश्वर वार्ड के पार्षद अभिषेक जोशी और पांडे खोला वार्ड की पार्षद ज्योति शाह भी उपस्थित रहे।