परिजनों को नशीला पदार्थ पिलाने वाली किशोरी व युवक पर मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।    परिजनों को नशीला पदार्थ मिलाकर प्रेमी के साथ फरार हुई किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोरी व एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। मंगलौर क्षेत्र निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री ने एक युवक के साथ मिलकर परिजनों को नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद सोमवार की देर रात को करीब दो बजे वह घर का सामान समेटकर फरार हो गई। आरोप है कि किशोरी को रायसी लक्सर निवासी एक युवक अपने साथ ले गया है। दो दिन पहले ही आरोपी किशोरी को फोन भी देकर गया था। सुबह होने पर परिजनों को होश नहीं आई तो उन्हें मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर किशोरी व आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नामजद किए गए राज कश्यप निवासी रायसी लक्सर व किशोरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है।