देहरादून(आरएनएस)। परिजनों ने दो किशोरियों को घर के बाहर घूमने के समय आपत्ति जताते हुए हल्की डांट लगा दी। इसके बाद दोनों घर से भाग निकलीं। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस ने दोनों को सूचना मिलने के 12 घंटे के भीतर सहानपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि एक युवक ने तहरीर दी। बताया कि उसकी 16 वर्षीय बहन और बहन की 14 वर्षीय दोस्त मंगलवार को शाम पांच बजे घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली। इसके बाद देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। दोनों के लापता होने का केस दर्ज किया गया। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ आसपास के जिलों में सूचना दी गई। इस दौरान दोनों को सहानपुर जिले के मिर्जापुर में घूमते देखे जाने का पता लगा। एसएसआई रायपुर गुमान सिंह नेगी के साथ पुलिस टीम वहां पहुंची। वहां से दोनों को बरामद कर दून लाया गया। एसओ कुंदन राम ने बताया कि इस दौरान दोनों ने परिजनों से नाराज होने पर घर जाने की बात कही। पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।