रुद्रपुर(आरएनएस)।  पंतनगर विश्वविद्यालय में आगामी 13 से 16 मार्च 2026 तक 119वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। मेले की थीम ‘सशक्त महिला, समृद्ध खेती’ तय की गई है। यह निर्णय शुक्रवार को कुलपति प्रो. डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किसान मेला सलाहकार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। कुलपति ने बताया कि बैठक में मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें किसान मेले के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन, किसान गोष्ठियों में वैज्ञानिकों के व्याख्यान, विश्वविद्यालय के विभिन्न शोध केंद्रों पर किसानों का शैक्षिक भ्रमण, प्रगतिशील कृषकों का सम्मान तथा स्टाल धारकों को पुरस्कार वितरण जैसे विषय शामिल रहे। इसके साथ ही मेले के लिए प्रस्तावित बजट पर भी विचार-विमर्श किया गया। कुलपति ने निर्देश दिए कि मेले में अधिक से अधिक प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित किया जाए, ताकि वे अपने अनुभव साझा कर सकें और अन्य किसानों को लाभ मिल सके। बैठक में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशक, संयुक्त निदेशक, अन्य अधिकारी तथा किसान मेला सलाहकार समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।