पानी की लाइन में मिला मरा हुआ सांप

देहरादून(आरएनएस)।  खट्टापानी, तुनेटा गांव जाने वाली पानी की लाइन में बुधवार को ग्रामीणों को मरा हुआ सांप मिला। ग्रामीण पाइप लाइन में पानी कम आने लाइन को जांचने के लिए पहुंचे थे। लोगों का कहना है सांप सड़ी-गली अवस्था में मिला है और वह लोग लंबे समय से ऐसा ही पानी पीते आ रहे थे। मसूरी से लगे खट्टापानी, जोड़ी और तुनेटा गांव में पिछले कई दिनों से पानी कम आ रहा था। बुधवार को ग्रामीण पाइप लाइन जांचने के लिए पहुंचे, तो इस दौरान पाइप लाइन में उन्हें सड़ा-गला सांप मिला। करीब छह फिट लंबे सांप को निकालने के बाद पाइप लाइन को जोड़ा गया तो पानी का ठीक प्रेशर गांव तक आने लगा। हालांकि पाइप लाइन में मरा सांप मिलने से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीण राजवीर रौछेला ने बताया कि ग्रामीण काफी समय से ऐसा ही पानी पी रहे थे, हालांकि किसी ग्रामीण के बीमार होने की शिकायत इस बीच नहीं मिली।