हरिद्वार(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले के करीब 24121 उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उत्तराखंड जल संस्थान की उपभोक्ताओं पर बकाया राशि एक मुश्त जमा करने पर उपभोक्ताओं का विलंब शुल्क में एक सौ फीसदी माफ कर दिया जाएगा। बकायेदार 31 मार्च 2025 तक सीएम की घोषणा का लाभ उठा सकते हैं। उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने सोमवार को बताया कि जल संस्थान के बकायेदारों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। बताया कि सीएम की घोषणा के क्रम में शासन ने राज्य के सभी जल और सीवर उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक के बकाया बिलों का भुगतान एक मुश्त जमा करने की दशा में विलंब शुल्क की धनराशि शत प्रतिशत माफ करने का शासनादेश जारी किया है।