पांडुकेश्वर के पास बिजली का 33 केवी का पोल ध्वस्त, बदरीनाथ धाम की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

देहरादून। तेज बारिश के कारण पांडुकेश्वर के पास बिजली का 33 केवी का पोल ध्वस्त हो गया। इसके कारण आस पास के क्षेत्रों समेत बदरीनाथ धाम की बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई है।  रविवार रात पानी के तेज बहाव में 33 केवी का एक पोल बह गया। इसके कारण पांडुकेश्वर तक पहुंचने वाली 33 केवी बिजली लाइन की सप्लाई ठप हो गई। इससे पांडुकेश्वर से आगे की बदरीनाथ धाम तक पहुंचने वाली बिजली सप्लाई पर असर पड़ा। जिस स्थान पर बिजली का पोल ध्वस्त हुआ है, वहां तक पहुंचने वाली सड़क भी बाधित है। इसके कारण तत्काल काम भी शुरू नहीं हो पाया। सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे के बाद जाकर ऊर्जा निगम की टीम जैसे तैसे मौके पर पहुंच पाई। बामुश्किल टीम ने मौके पर दूसरा पोल लगाकर दोपहर एक बजे आपूर्ति बहाल की।
ऋषिकेश के बिजली घरों में भरा पानी
लगातार हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश में भी बिजली सप्लाई चरमरा गई। पिटकुल के 220 केवी सब स्टेशन समेत यूपीसीएल के 33 केवी सब स्टेशनों में भी पानी भर गया। इसके कारण एहतियात कई बिजली घरों को बंद करना पड़ा। इसके कारण बिजली सप्लाई बुरी तरह बाधित रही।
लगातार हो रही बारिश के कारण पांडुकेश्वर के पास 33 केवी बिजली लाइन का पोल ध्वस्त हो गया है। इसे ठीक कर दिया गया है। एक बजे सप्लाई चालू कर दी गई थी। बरसात को देखते हुए सभी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।    -एमएल प्रसाद, निदेशक ऑपरेशन।