पंचायती राज मंत्री का आवास घेरेंगे ग्राम प्रधान

देहरादून(आरएनएस)।  पंचायतों का कार्यकाल दो साल बढ़ाए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने शनिवार (आज) पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज के आवास का घेराव किए जाने का ऐलान किया है। संगठन के प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से संगठन की एक सूत्री मांग दो वर्ष का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर पंचायत राज मंत्री को मुख्य भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी थी। एक माह बीत जाने के बाद भी पंचायत राज मंत्री की ओर से कोई भूमिका नहीं निभाई गई। मांग का समर्थन करने वाले पंचायती राज मंत्री अब मांग के विरोध में बोलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से जिम्मेदारी देने के बाद भी संगठन के विशेष अनुरोध करने के बाद भी पंचायती राज मंत्री ने मांग के परीक्षण के लिए एक बैठक तक नहीं बुलाई। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को परेड ग्राउंड में सुबह 11 बजे एकत्रित होकर त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्य सुभाष रोड स्थित मंत्री के सरकारी आवास को कूच करेंगे।