विकासनगर(आरएनएस)। कोतवाली विकासनगर और सहसपुर पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जा जाई जा रही 220 पेटी के साथ दो लोगों और सप्लायर को उसके घर से 31 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। सप्लायर दूध की आड़ में शराब की तस्करी करता है। हरियाणा से सस्ते दाम में शराब की खेप मंगाकर वह यहां डिमांड के हिसाब से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को शराब की सप्लाई करता है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, वर्तमान में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। पंचायत चुनाव के चलते पछुवादून में शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। चुनाव में शराब और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी ने सभी कोतवाली, थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। जिससे पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब की खेप पंचायत चुनाव के लिए हरबर्टपुर विकासनगर ले जाई जा रही थी। जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस की टीम ने सुबह कुल्हाल के समीप चेकिंग शुरू कर की। चेकिंग के दौरान जब एक पिकअप वाहन को रोका तो उसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे। जिनकी पहचान रोहतास पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम मंडल पोस्ट ऑफिस मंडल तहसील मंडल जिला भिवानी हरियाणा और आनंद पुत्र लखीराम निवासी बड़ा गांव पोस्ट ऑफिस बड़ागांव जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई। पिकअप वाहन को चेक किया तो वाहन में 202 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह शराब राकेश पुत्र धर्म सिंह निवासी करनाल हरियाणा ने उन्हें फतेहपुर हरबर्टपुर क्षेत्र में किसी विजयपाल के यहां छोड़ने के लिए कहा था। बताया कि विजयपाल भी उनके आगे कार से जा रहा है और उसकी गाड़ी में भी शराब है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस विजयपाल के पीछे लग गई। इसके बाद सहसपुर पुलिस और एसटीएफ ने विजयपाल का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंची और घर में रखी 31 पेटी शराब के साथ विजयपाल पुत्र बनारसी दास निवासी फतेहपुर धर्मावाला कोतवाली सहसपुर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल सहसपुर इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी दूध का कारोबार करता है। पंचायत चुनाव के लिए वह हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाता है और यहां डिमांड के हिसाब से पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोगों और अन्य लोगों को सप्लाई करता है। बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
