पौड़ी(आरएनएस)। एलयूसीसी सोसाइटी के लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले में पौड़ी पुलिस के खुलासे के बाद इस सोसाइटी के खाता धारकों की बेचैनी बढ़ी है। इस मामले में पौड़ी पुलिस ने इस सोसाइटी से जुडे पांच लोगों को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का खुलासा किया था। पुलिस ने सोसाइटी की ओर से करीब 92 करोड़ की धोखाधडी बताई थी। वहीं, सोमवार को पौड़ी में भी सोसाइटी के दफ्तर में लोगों की खासी भीड़ देखी गई। कुछ खाताधारकों का कहना है कि उन्होंने आरडी और एफडी की हुई है और अपना पैसा निकालने के लिए यहां आए है। कुछ खातेधारकों का यह भी कहना था कि कम से कम उन्हें अपना मूल धन ही मिल जाए। पौड़ी पुलिस ने इस सोसाइटी की दुगड्डा शाखा को लेकर मिली शिकायत के बाद विस्तृत जांच की थी और इसके बाद एलयूसीसी से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।