विकासनगर(आरएनएस)। थाना सहसपुर के खुशहालपुर में दो युवक ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति के ऊपर जान से मारने की नीयत से कार चढ़ा दी। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोयब पुत्र मुशर्रफ निवासी खुशहालपुर ने सहसपुर थाने में तहरीर दी है। बताया कि मेराज पत्नी मुस्तकीम और उसका परिवार काफी समय से उनसे रंजिश रखते हैं। वह 24 तारीख को सुबह ग्यारह खुशहालपुर मोहल्ले में मैच देखने जा रहा था। इसी दौरान अमन पुत्र मुस्तकीम और फूल पुत्र नसीम ने अपनी कार जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर चढ़ा दी। इससे शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। बताया कि बाद में आरोपी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। एसओ सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।