पहले दिन मां शैलपुत्री के जयकारों से गूंजे मंदिर

हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए। धर्मनगरी के मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहे। देवी मंदिरों को खासतौर पर सजाया गया है। अगले नौ दिन भक्त देवी के अलग-अलग स्वरूप की पूजा करेंगे। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचना शुरू कर दिया। मनसा देवी, चंडी देवी, माया देवी, सुरेश्वरी देवी,भीमगोड़ा के निकट स्थित काली मंदिर, दक्षिण काली मंदिर और कनखल के शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।