अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विगत दो दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके धरना प्रदर्शन को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने कहा कि उनकी बात सुनने के लिए ना ही मेडिकल कॉलेज का कोई अधिकारी और ना ही कोई जनप्रतिनिधि यहां पहुंचा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के धरना स्थल पर पहुंच कर उन्हें समर्थन देने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बताते चलें कि असृजित पदों में कार्यरत कर्मचारियों के पदों को स्वीकृत करने सहित वेतन आहरित करने, समस्त आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की वेतन वृद्वि करने, कोविड काल से कार्यरत समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को विभागीय संविदा पर रखने की मांग को लेकर मेडिकल कालेज के कर्मचारी धरना दे रहे हैं। कर्मचारी विगत दो दिन से दो घंटे कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें 24 घन्टे के भीतर नहीं मानी गई तो वे उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन में सुशील कुमार, विवेक लोहनी, प्रमोद बोरा, महेंद्र नेगी, पंकज कपिल, शुभम दुर्गापाल, सूरज बोरा, रजत महेश्वरी, भास्कर देवली, भारती पांडे, प्रीति दीक्षित टम्टा, पंकज कुमार, नीरज बिष्ट, भूपेंद्र, दीपक बहुगुणा, रेखा सहित कर्मचारी मौजूद रहे।