ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर व्यापारी से 9.5 लाख की ठगी

रुद्रपुर(आरएनएस)।  ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर चकरपुर के एक व्यापारी से साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ग्राम बिल्हैरी चकरपुर निवासी नवल किशोर पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 फरवरी 2024 की देर शाम उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया और उसके बाद उसी नंबर से व्हाट्सएप कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने को महाराष्ट्र का निवासी बताया। उसने कहा कि वह शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग से अपने ग्राहकों का पैसा निवेश कराता है और उन्हें अच्छा मुनाफा दिलवाता है। उसकी बातों पर यकीन कर उसने अज्ञात के गूगल पे नंबर पर 28 फरवरी से 1 मई तक 9,41,814 रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने निवेश पर मय लाभ के लगभग 18 लाख रुपये प्राप्त होने का झांसा दिया। एक मई के बाद उसने जब अपनी रकम मय लाभ के वापस मांगी तो वह बहाना बनाने लगा। इसके बाद उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।