ऑनलाइन रिव्यू कर कमाई के झांसे में गंवाए 96,500

देहरादून(आरएनएस)।   ऑनलाइन रिव्यू कर कमाई के झांसे में एक युवती ने 96,500 रुपए गंवा दिए। धोखाधड़ी को लेकर साक्षी की तहरीर पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कहा कि बीते 28 अप्रैल को व्हाट्सएप पर मैसेज आया। उसमें झांसा दिया गया कि उसके बताए अनुसार रेस्त्रां को गूगल पर रिव्यू किया तो घर बैठे कमाई की जा सकती है। पीड़िता झांसे में आ गई। दो रिव्यू के बाद एक अन्य महिला ने टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया। उसने कमाई का झांसा देकर पीड़िता टास्क देकर 96,500 रुपए हड़प लिए। एसओ क्लेमनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।