ऑनलाइन चालान से बचने को युवक ने की चालाकी, स्कूटी सीज

अल्मोड़ा। ऑनलाइन चालान से बचने के लिये एक युवक ने अनोखा तरीका निकाला। लेकिन पुलिस के सामने युवक की चालाकी काम नहीं आई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। युवक ने ऑनलाइन चालान से बचने के लिये नंबर प्लेट निकालकर स्कूटी के डिग्गी में छुपाया था। रविवार को इंटरसेप्टर प्रभारी टीएसआई सुमित पांडे नगर के कर्बला तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी को रोका गया, लेकिन स्कूटी सवार तेजी से लोधिया की तरफ भाग गया। लोधिया बैरियर के पास उसे पकड़ लिया गया। स्कूटी चालक राहुल सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी अल्मोड़ा के पास डीएल व वाहन के कागजात नही थे, संदिग्ध प्रतीत होने पर स्कूटी की तलाशी ली गई तो स्कूटी की डिग्गी से वाहन की नंबर प्लेट संख्या- यूके-01 डी-2612 मिली। वाहन चालक जान बूझकर वाहन में नंबर प्लेट का प्रयोग नही कर रहा था। पूछताछ करने पर वाहन चालक राहुल सिंह ने बताया कि ऑनलाइन चालान से बचने के लिए स्कूटी का नंबर प्लेट निकालकर डिग्गी में छुपाया था। प्रभारी इंटरसेप्टर द्वारा वाहन स्कूटी को सीज करते हुए वाहन चालक को भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं दोहराने की सख्त हिदायत दी गई।