देहरादून(आरएनएस)। नर्सिंग बेरोजगार युवाओं ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से रविवार को मुलाकात की। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशानुसार जल्द स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पा चुके नर्सिंग अधिकारियों के आवेदन नर्सिंग भर्ती से खारिज करने की मांग उठाई। नर्सिंग बेरोजगारों ने मेडिकल कॉलेजों में 1455 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती को लेकर मंत्री का आभार जताया। कहा कि 27 जुलाई को हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि नौकरी पा चुके अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त माने जाएंगे। कहा कि हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में संयुक्त रूप से स्वीकृत 480 नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर शीघ्र से शीघ्र विज्ञप्ति निकली जाए और भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। भर्ती में बाहरी राज्यों के एवं अन्य अभ्यर्थियों ने फर्जी ईडब्लूएस एवं फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र के आधार पर जो आवेदन किए हैं। उनकी जांच हो और इन लोगों को भी चयन प्रक्रिया से बाहर किया जाए। इस दौरान संरक्षक विजय चौहान, अध्यक्ष लीला चौहान, नवल पुंडीर, अजीत भंडारी, पपेंद्र बिष्ट, सुशील कोठियाल, अनिता भंडारी, लक्ष्मी कठैत, सुशील भट्ट, राजपाल पंवार, राजीव बर्तवाल आदि मौजूद रहे।