एनएसयूआई ने की निजी स्कूलों पर लगाम लगाने की मांग

देहरादून(आरएनएस)।   एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ननूरखेड़ा स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर निदेशक को ज्ञापन सौपा। जिसमें निजी स्कूलों की लगातार बढ़ रही मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गई। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि निजी स्कूल नियमों को उल्लंघन कर हर साल बेतहासा फीस वृद्धि कर रहे हैं।जबकि शिक्षा विभाग ही प्राइवेट पब्लिशर की बुक लगाने के लिए पत्र जारी कर रहा है। आरोप लगाया कि सरकार ही निजी पब्लिकेशन की किताबों के लिए निजी स्कूलों पर दवाब बना रही है। ऐसे में उन्होंने कार्रवाई होने पर भी सवाल उठा। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर, प्रदेश सचिव मुकेश बसेरा, हरजोत सिंह, प्रांचल नोनी और पुनीत राज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।