अल्मोड़ा। जनपद के समस्त विकास खण्डों में एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) योजनान्तर्गत जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में विकास खण्ड भिकियासैंण में मंगलवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जल उत्सव कार्यक्रम के तहत धारे और नौलों की सफाई की गई।
कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं ने अन्य लोगों को भी जल संरक्षण हेतु जागरूक किया। जल संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए, महिलाओं ने समाज में जल संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता को रेखांकित किया और इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के प्रति जागरूकता फैलाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समूह की महिलाएं अब केवल घर के कार्यों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। उन्होंने समूह की महिलाओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया और जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए इस अभियान में सहयोग दिया। जल उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों ने संतोष व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया।
एनआरएलएम योजना के तहत जल उत्सव कार्यक्रम आयोजित
