अल्मोड़ा, द्वाराहाट: जहां एक तरफ कोरोना ने द्वाराहाट में हाहाकार मचाया हुआ है वहीं दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन अजीबोगरीब खबरें सामने आ रही है। आज द्वाराहाट से एक खबर सामने आई है, यहां द्वाराहाट से दूरस्थ गांव नोलाकोट के जंगल में एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद हुआ है जिसके मिलने के बाद आसपास में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। द्वाराहाट से दूरस्थ गांव नौलाकोट के जंगल में एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है बताया जा रहा है कि शव की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष है। थाना द्वाराहाट द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है, हां यह जरूर है की शव के पैर में बिच्छू होने से सुनिश्चित है कि शव महिला का ही है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)