अल्मोड़ा। कोविड-19 महामारी से निपटने की दिशा में प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। लोगों को लगातार महामारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। बुधवार को राजस्व प्रशासन रानीखेत की ओर से नायब तहसीलदार दलीप सिंह के नेतृत्व में गनियाद्योली, पाली, जैनोली क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी सहित अनलॉक के नियमों का पालन न करने पर 13 लोगों के चालान भी किए गए। इस मौके पर राजस्व प्रशासन ने जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क भी वितरित किए। टीम में कानूनगो ताड़ीखेत व राजस्व उप निरीक्षक गनियाद्योली भी शामिल रहे।