अल्मोड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने ताकुला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश नेगी को अध्यक्ष पद से हटा दिया है। नेगी को भेजे पत्र में भूपेंद्र भोज ने कहा है कि पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने और कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए उनको पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन बार-बार संपर्क करने के बाद भी कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में रूचि नहीं ली जा रही है। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा कि निष्क्रियता के चलते ताकुला ब्लॉक अध्यक्ष महेश नेगी को पदमुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त कर ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह देगी और पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगी।