अल्मोड़ा। नगर के मध्य ट्रक स्टैण्ड बनने से बन्द हुआ पैदल रास्ता दो-तीन माह के अन्दर बनकर तैयार होकर जनता के लिए उपलब्ध होगा। विदित हो कि विगत डेढ़ साल से निर्माणाधीन ट्रक स्टैण्ड के निर्माण कार्य के चलते स्वागत रेस्टोरेंट के बगल से नीचे को उतरने वाला पैदल आम रास्ता कार्यदायी संस्था के द्वारा बन्द कर दिया गया था जिससे इलाके की रिहाईश के सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे थे। इस पर न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने जब अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से बात की तो उनका कहना था कि इस मामले में शीघ्र ही कार्यदायी संस्था को नोटिस दिया जाएगा। वार्ड के सभासद मनोज जोशी ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि ट्रक स्टैण्ड बनने के कारण बन्द हुआ आम पैदल रास्ता तुरन्त खोला जाना चाहिए जिससे कि वहां की जनता को राहत मिले। इस सम्बन्ध में विगत शनिवार को न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से वार्ता की। जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता से वार्ता की गयी, जिसमें अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को बताया कि दो तीन माह के भीतर उक्त मार्ग की व्यवस्था जनता के लिए कर दी जाएगी। जिलाधिकारी से वार्ता करने वालों में इस अवसर पर न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष डी एस सिजवाली, सचिव कपिल मल्होत्रा, उपसचिव राहुल जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद जोशी, हरीश त्रिपाठी, शिवेन्द्र गोस्वामी, एस एस कपकोटी, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पाण्डे, दयाकृष्ण काण्डपाल मौजूद रहे।