निर्माणाधीन पुल के खंभे से गिरकर मजदूर की मौत

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। रुद्रप्रयाग पोखरी-मोटर मार्ग से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल के खंभे पर कार्य कर रहा भारत कस्ट्रक्शन कंपनी का एक मजदूर अचानक कार्य करते हुए नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचाते ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पोखरी मोटर मार्ग पर कोटेश्वर तिराहे से पहले बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन पुल के एक तरफ के खंभे पर कार्य के लिए चढ़ा 30 वर्षीय मजदूर जगज्योति उर्फ मोनू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम मकरा जिला धौलपुर राजस्थान अचानक नीचे गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल मजदूर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। काफी ऊंचाई से गिरने के कारण मजदूर को गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मौत हो गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि मृतक के घर सूचना भेज दी गई है।