निर्जला एकादशी पर गंगा स्नान और दान कर पुण्य कमाया

ऋषिकेश(आरएनएस)। निर्जला एकादशी पर तीर्थनगरी तथा आसपास के गंगा घाटों पर बड़ी संख्या श्रद्धालु स्नान करने को पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा में पितरों के नाम डुबकी लगाकर तर्पण किया तथा उनकी मोक्ष की कामना की। पूजा और हवन के बाद निर्धन ब्राह्मणों तथा भिक्षुकों को दान कर पुण्य कमाया। मंगलवार को निर्जला एकादशी व्रत के दिन सुबह से ही तीर्थनगरी के गंगा घाटों त्रिवेणी घाट, 72 सीढ़ी, साईं घाट, चंद्रेश्वर घाट, शीशमझाड़ी, पूर्णानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, रामझूला, लक्ष्मणझूला, तपोवन, रामझूला घाट, सीता घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान करने पहुंची। गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कर निर्जला एकादशी व्रत कथा का भी श्रवण किया। इसके बाद पितरों को तर्पण दिया। श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों को भोज कराकर दान दिया और पुण्य अर्जित किया। काले हनुमान मंदिर मायाकुंड की महंत माता जनक किशोरी दासी ने बताया कि निर्जला एकादशी के दिन गंगा स्नान, भगवान का पूजन, गौदान, ब्राह्मणों को भोज और दक्षिणा देनी चाहिए। जल से भरे कलश का दान भी अवश्य करना चाहिए। जो मनुष्य भक्तिपूर्वक निर्जला एकादशी व्रत कथा को पढ़ते या सुनते हैं उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होती है। कहा कि महाभारत में भीम ने साहस के साथ निर्जला एकादशी का व्रत किया था, लेकिन इस कठिन व्रत के कारण सुबह होने तक भीम बेहोश हो गए थे। तब गंगाजल, तुलसी चरणामृत, प्रसाद देकर अन्य पांडव उन्हें होश में लाए। भीम ने द्वादशी को स्नान आदि कर भगवान केशव की पूजा कर व्रत संपन्न किया था। इसी कारण इसे भीमसेन एकादशी भी कहा जाता है। निर्जल रह कर ब्राह्मण को शुद्ध पानी से भरा घड़ा दान करना चाहिए।

जगह-जगह पिलाया मीठा शरबत
निर्जला एकादशी व्रत के अवसर पर तीर्थनगरी के स्नानीय लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह मीठे शरबत की व्यवस्था की। त्रिवेणी घाट रोड, हरिद्वार रोड, रेलवे रोड आदि मुख्य मार्गों पर स्थानीय लोगों ने गंगा में स्नान के लिए जा रहे लोगों को मीठा शरबत पिलाकर पुण्य कमाया। त्रिवेणी घाट पर भाजपा महिला मोर्चा ऋषिकेश की अध्यक्ष माधवी गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो श्रद्धालुओं जरूरतमंद लोगों और यात्रियों को शरबत पिलाया गया। मौके पर सीमा रानी, महिला मोर्चा महामंत्री गुड्डी कलुरा, निवेदिता सरकार, सुधा असवाल, रीता गुप्ता, रुचि जैन, राजेश्वरी लखवार, शशि मिश्रा, अशर्फी राणावत, सुलोचना थपलियाल, हिमानी कौशिक आदि उपस्थित रहे। उधर, देवभूमि भारत चैरिटेबल ट्रस्ट ने त्रिवेणी घाट मार्ग पर दूध का शरबत वितरित किया। मौके पर सुनील शर्मा, नंदकिशोर, विनीत, अनिल बंसल, राजेंद्र पाल, आनंद, अखिलेश, विनीत गुप्ता आदि आदि उपस्थित रहे।