निकाय चुनाव न कराकर जनता की आवाज को दबा रही सरकार : कांग्रेस

देहरादून(आरएनएस)।  कांग्रेस ने निकाय चुनाव न होने पर सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने शनिवार को रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्या विहार में जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि सरकार चुनाव न कराकर जनता की आवाज को दबा रही है। उनके काम अटके हुए हैं। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जोशी ने कहा कि वह लगातार दून के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। लोगों से बातचीत कर रहे हैं। सभी एक ही बात कह रहे हैं कि पहले वह स्थानीय पार्षद के माध्यम से अपनी समस्याओं को रख लेते थे, लेकिन निकायों का कार्यकाल खत्म होने के बाद आम लोगों की बात नहीं सुनी जा रही है। क्षेत्र में हर तरह की समस्याएं हैं और उनका हल नहीं हो पा रहा है। जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की लोकतांत्रिक विफलता को मजबूती से उठाएगी। साथ ही निकाय चुनाव में लोगों के सामने इस बात को रखा जाएगा। ताकि वह समझ सकें कि भाजपा किस तरह से आम लोगों की अनसुनी करती है।