देहरादून(आरएनएस)। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ की बैठक में निगम कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में संविदा, तदर्थ, अंशकालिक, दैनिक वेतनभोगी, वर्कचार्ज उपनल कर्मचारियों के विनियमितिकरण की कट ऑफ डेट पर पुनर्विचार करते हुए 31 दिसंबर करने की मांग की गई। बुधवार को गांधी रोड स्थित रोडवेज इंपलाइज यूनियन के कार्यालय में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार निगम कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिस कारण कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ रहा है। बैठक में रोडवेज के संविदा, विशेष श्रेणी और बाह्य स्रोत तकनीकी कर्मचारियों को भी विनियमितिकरण का लाभ और सहकारी दुग्धशाला में कार्यरत कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने आदि मांगों के निराकरण की मांग की गई। प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी ने कहा कि प्रदेश के सभी निगमों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए यदि किसी तरह का आंदोलन करना पड़े, महासंघ पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर नंदलाल जोशी, रविनंदन कुमार, अजयकांत शर्मा, रमेशचंद नेगी, गुरमीत सिंह रावत, प्रेम सिंह चौहान, बालेश कुमार, हरि सिंह, मनोज कुमार, कुनाल शर्मा, दलीप सिंह रावत, अजय कुमार, कमलेश, अमजद खान, मनीष कुमार, अमित सैनी आदि मौजूद रहे।