देहरादून(आरएनएस)। न्यू कैंट रोड चौड़ीकरण के लिए पेड़ों के कटान की तैयारी का विरोध तेज हो गया है। रविवार को हुई पर्यावरण प्रेमियों की बैठक में 23 जून को दिलाराम चौक से हाथीबड़कला तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया है। चेताया कि यदि पेड़ों का कटान किया गया तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह एक ऐसी पदयात्रा है, जिसमें हर किसी को भाग लेना चाहिए। पर्यावरण को बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। कहा कि पेड़ों की बड़े पैमाने पर और अंधाधुंध कटाई को तुरंत रोकना जरूरी है। इस प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के लिए 200 से ज्यादा पेड़ों का कटान होना है, जिससे पर्यावरण को बड़ा नुकसान पहुंचेगा। कहा कि दून में लगातार कटते पेड़ों के कारण तापमान के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है, भीषण गर्मी और जल संकट इसी का परिणाम है। यदि पेड़ों का ऐसे ही अंधाधुंध कटान हुआ तो आने वाले समय में यह संकट और बढ़ जाएगा, समय रहते पर्यावरण के प्रति सचेत होने की जरूरत है। इस मौके पर जया, इरा चौहान, रश्मि सहगल, रुचि सिंह, अरंजिका, राधा बोस, जगमोहन मेंदीरत्ता, हरि ओम पाली, विजय भट्ट, मुकेश नौटियाल, अनिल जग्गी आदि मौजूद रहे।
