नीति बार्डर हाईवे में भापकुंड के निकट वाहन दुर्घटना में दो की मौत

चमोली(आरएनएस)। नीति बार्डर हाईवे में सुराईठोटा भापाकुंड के निकट पागती पुल के पास एक वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक को गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों मृतक और घायल बार्डर हाईवे निर्माण में लगी कंपनी सीपीपीएल में कार्यरत थे। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। कोतवाल जोशीमठ कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि सुराईठोटा के निकट सड़क निर्माण में लगी सीपीपीएल कंपनी में कार्यरत तीन कर्मचारी मंगलवार देर रात को कंपनी के एक वाहन में बैठकर कार्य में लगी मशीनों की देखरेख करने वाले कर्मचारियों की चैकिंग के लिए निकले थे। भापकुंड के पुराने पुल के निकट उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 40 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया कि पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना बुधवार को मिली। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। कोतवाल ने बताया कि इस दुर्घटना में 34 वर्षीय मानिक सिंह रनयाल पुत्र सुखदेव सिह निवासी हाउस नम्बर-03, रेजीडेंसी रोड जम्मू कश्मीर और 27 वर्षीय कर्नल सिंह पुत्र प्रेम सिह निवासी ग्राम दयालोत कुंड, उधमपुर जम्मू कश्मीर की मृत्यु हुई है। बताया कि शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि इस दुर्घटना में 28 वर्षीय राजवीर सिह पुत्र मोहिन्दर सिह निवासी ग्राम नन्दवाल जम्मू कश्मीर को गहरी चोटें आई हैं और उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।