अल्मोड़ा। एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में 77 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, अल्मोड़ा के निर्देशन में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जितेंद्र शर्मा के आदेशानुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी दिवस के महत्व को रेखांकित करती रैली से हुई जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक द्वाराहाट, बीटीकेआईटी द्वाराहाट, जीपीजीसी द्वाराहाट और डीआईसी द्वाराहाट के कुल 150 एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया। रैली के बाद आयोजित रक्तदान शिविर में 50 एनसीसी कैडेटों और चार एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का संचालन मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया जिसमें चिकित्सक आशीष जैन, जेआर दिल नवाज, कल्याण अधिकारी हेम बहुगुणा और नर्सिंग अधिकारी नीलम रावत शामिल रहे। कार्यक्रम में कैप्टन हेम चंद्र कबडवाल, लेफ्टिनेंट हिमांशु चन्याल और हवलदार राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जितेंद्र शर्मा ने सभी कैडेटों और अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और कैडेटों ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।