अल्मोड़ा। एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में 77वीं यूके बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा और सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 77वीं यूके बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में रक्तदान के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई और परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, कुलसचिव एवं बटालियन के एएनओ कैप्टन (डॉ.) देवेंद्र सिंह बिष्ट, बटालियन के सूबेदार मेजर जगदीश सिंह मेहता की मौजूदगी में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 27 लोगों ने खून दिया। कैडेटों की जागरूकता रैली एनसीसी हेड क्वार्टर से बाजार होते हुए एसएसजे परिसर में पहुंची। इस दौरान उन्होंने रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में कुल 27 लोगों ने खून दिया। इनके अलावा 50 एनसीसी कैडेटों ने भविष्य में रक्तदान करने के लिए पंजीकरण कराया। इस मौके पर संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. सुशील कुमार जोशी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, एनएसएस के समन्वयक डॉ. देवेंद्र सिंह धामी, बटालियन के सूबेदार मेजर जगदीश सिंह मेहता, समाजसेवी किशन गुरुरानी आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के रक्त बैंक के अधिकारियों ने रक्त एकत्रित करते हुए कैडेट्स और स्टाफ को रक्त संबंधी जानकारी दी।