देहरादून(आरएनएस)। नए साल के जश्न के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है। महानिदेशक स्वास्थ्य विनीता शाह ने अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ ही जीवन रक्षक दवाइयों का भी पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। नए साल पर पर्यटक स्थलों के होटल सैलानियों से पैक हो चुके हैं। वीकेंड के चलते यह संख्या और बढ़ सकती है। शहरों के होटलों में भी पूर्व संध्या नए साल के स्वागत को कई किए जाएंगे। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा ने भी एहतियात के तौर पर अपनी तैयारियां कर दी हैं। महानिदेशक स्वास्थ्य ने सभी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को भेजे पत्र में कहा कि नए साल पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इस वजह से काफी संख्या में लोग रात्रि में आवाजाही करते हैं और अप्रिय घटना होने की भी आशंका रहती है। शाह ने सभी सरकारी अस्पतालों में 31 दिसंबर को डाक्टरों की पर्याप्त संख्या में तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सक भी आनलाइन काल पर उपलब्ध रहेंगे। आकस्मिकता की स्थिति में चिकित्सालय आने वाले व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।