नयार उत्सव का सीएम करेंगे शुभारंभ

पौड़ी(आरएनएस)। व्यासघाट के पास आयोजित होने वाले नयार उत्सव की तैयारियां पूरी हो गई। 24 से 26 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले इस उत्सव का आगाज मुख्यमंत्री गुरुवार को करेंगे। तीन दिवसीय नयार उत्सव व्यास घाट स्थित बागी गांव में भव्य रूप से मनाया जाएगा। पौड़ी के डीएम डॉ.आशीष चौहान ने कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए अफसरों को जिम्मेदारियां भी सौंपी दी है। नयार उत्सव के कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सुबह 10 से 11 बजे तक एंग्लर पंजीकरण होगा। इसके बाद करीब सवा 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागी गांव में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे से महाशीर संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान ब्रिफिंग और एंग्लर रूल पर चर्चा, स्कूली बच्चों के लिए एंग्लिंग सेशन, व्यास घाट में गंगा आरती सहित 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 25 अक्तूबर को 11 बजे से बिलखेत से व्यास घाट तक साइकिलिंग, राफ्टिंग, क्याकिंग, वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल और 6 बजे से फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उत्सव के अंतिम दिन 26 अक्तूबर को नौगांव से डांडा नागराजा तक ट्रैकिंग और 12 बजे एंग्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा।