नवोदय की छात्राओं को दिया जा रहा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

चम्पावत(आरएनएस)। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा आठ से 11वीं तक की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आईटीबीपी लोहाघाट की कराटे विशेषज्ञ राखी कुजूर छात्राओं को आत्मरक्षा की तकनीकें सीखा रही हैं। प्रभारी प्राचार्य संजीव कुमार ने एक माह के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आत्मरक्षा के लिए कराटे जैसी विधा का ज्ञान हर छात्रा को होना जरूरी है। प्रशिक्षक राखी कुजूर ने कहा कि छात्राओं को जूडो कराटे के साथ ही पंचिंग, बॉक्सिंग, ब्लॉकिंग, किक आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेकर छात्राएं विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कर सकेंगीं। पीटीआई आरके सिंह और गीतिका दास के संयोजन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।